अपने नागरिकों को J&K में न जाने की दी सलाह, ब्रिटेन ने जारी की एडवाइजरी
लंदन
पुलवामा हमले की कड़ी निंदा कर चुके ब्रिटेन के विदेश व राष्ट्रमंडल कार्यालय (एफ.सी.ओ.) ने ब्रिटिश नागरिकों को चेतावनी दी है कि वे पाकिस्तान से सटे सीमावर्ती इलाकों और पर्यटक स्थलों पर जाने से परहेज करें। इस बीच, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए जघन्य आतंकवादी हमले के विरोध में शनिवार को लंदन स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर भारतीय मूल के लोगों ने प्रदर्शन किया।
अद्यतन परामर्श के मुताबिक, ब्रिटिश नागरिकों को पाकिस्तान से सटे सीमावर्ती इलाकों या इसके आसपास जाने से मना किया गया है, हालांकि वे वाघा बैरीयर जा सकते हैं। इसके अलावा, जम्मू शहर में घूम सकते हैं, हवाई मार्ग से जम्मू जा सकते हैं और लद्दाख क्षेत्र के भीतर यात्रा कर सकते हैं।