अफगानिस्तान का राष्ट्रपति चुनाव 28 सितंबर तक टला
काबुल
युद्ध से जर्जर अफगानिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव 28 सितंबर तक टाल दिए गए हैं। आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा की गयी। राष्ट्रपति चुनाव दूसरी बार टाला गया है। यह चुनाव अपने मूल कार्यक्रम से पांच माह पिछड़ गया है। स्वतंत्र चुनाव आयोग (आईईसी) ने कहा कि चुनाव में ‘‘विभिन्न समस्याएं और चुनौतियां आ रही हैं। भावी चुनाव की तैयारियों के साथ साथ सुधार की आवश्यकता है। परिणामस्वरूप पूर्व में घोषित किए गए कार्यक्रम के अनुसार चुनाव करवाना संभव नहीं है। आयोग ने कहा कि चुनाव कानून को बेहतर ढंग से लागू करने, पारदर्शिता एवं मतदाता पंजीकरण सुनिश्चित करने के मकसद से राष्ट्रपति चुनाव, प्रांतीय परिषद चुनाव और गजनी प्रांत के संसदीय चुनाव 28 सितंबर को होंगे। इसमें यह भी कहा गया कि चुनाव सम्पन्न होने चाहिए बशर्ते सभी संबद्ध पक्ष विशेष सरकार एवं अंतरराष्ट्रीय समुदाय आईईसी को समय पर आवश्यक बजट उपलब्ध करायें। राष्ट्रपति अशरफ गनी के प्रवक्ता ने कहा कि सरकार निर्णय का सम्मान करती है तथा वह आईईसी के साथ सहयोग करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।