पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट हैक

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट हैक

 
इस्लामाबाद

शनिवार देर रात पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट को हैक कर लिया गया। पाक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने बताया कि कई देशों के यूज़र्स ने शिकायत की है कि वह साइट नहीं खोल पा रहे हैं। फैसल ने कहा कि हॉलैंड, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और सऊदी अरब जैसे देशों से शिकायत मिली है कि वह विदेश मंत्रालय की वेबसाइट तक पहुंच नहीं पा रहे।

फैसल ने भारतीय हैकर्स पर आशंका जाहिर करते हुए कहा कि इसके पीछे कश्मीर और सऊदी पर सही सूचनाएं रोकने की कोशिश थी, क्योंकि मंत्रालय की वेबसाइट सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के पाकिस्तान दौरे और कश्मीर को लेकर सूचना और खबरों का मुख्य स्रोत है। फैसल ने दावा किया कि उन्हें संभावित हैकिंग का शक था, क्योंकि इससे पहले उनके ट्विटर अकाउंट के जरिए उनके फोन से छेड़छाड़ की कोशिश की गई।

बता दें कि पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की वेबसाइट हैक होने की यह खबर भारत में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आत्मघाती हमले के बाद आई है।पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए एक आत्मघाती हमले में 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए हैं ।