अब तक किल कोरोना अभियान में 20 लाख लोगों का स्वास्थ्य सर्वे
जबलपुर
राज्य शासन के निर्देशानुसार एक जुलाई से प्रारंभ किये गये किल कोरोना अभियान के तहत बाहरवें दिन रविवार को जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में 19 हजार411 घरों के 59 हजार 139 व्यक्तियों के स्वास्थ्य का सर्वे किया गया। सर्वे का काम ढाई हजार पायलट टीमों और 379 मुख्य टीमों द्वारा किया जा रहा है। इसमें पांच हजार से अधिक आंगनवाड़ी, आशा, स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं एएनएम को लगाया गया है।
किल कोरोना अभियान के बारहवें दिन सर्वे दलों द्वारा घर-घर किये गये सर्वे में कोरोना से मिलते जुलते लक्षणों वाले 96 मरीजों को चिंहित किया गया है। जबकि 57 व्यक्ति अन्य रोगों से पीडि़त पाये गये। इसके अलावा 195 गर्भवती
महिलाओं एवं टीकाकरण से छूट गये 15 बच्चों को भी चिंहित किया गया। इस तरह एक जुलाई से प्रारंभ किये गये पन्द्रह दिनों के किल कोराना अभियान में अभी तक जिले में 4 लाख 09 हजार 137 घरों के 20 लाख 47 हजार 134 व्यक्तियों के स्वास्थ्य का सर्वे किया जा चुका है। इस दौरान कोरोना के लक्षण वाले 2 हजार 107 व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है। जबकि अन्य रोगों से पीडि़त पाये गये व्यक्तियों की संख्या 01 हजार 070 है। अभियान के तहत अभी तक 6 हजार 629 गर्भवती महिलाओं एवं टीकाकरण से छूट गये 677 बच्चों की भी पहचान की गई है।