अमर सिंह ने कहा मुलायम सिंह ने हमें वेश्या की तरह किया इस्तेमाल
मऊ
समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव अमर सिंह ने मुलायम सिंह यादव पर जोरदार हमला बोला है। अमर सिंह ने कहा है कि मुलायम सिंह यादव ने उनका राजनीतिक वेश्या की तरह इस्तेमाल किया। यह अपमान कोई बर्दाश्त नहीं करेगा। पूर्व सपा दिग्गज ने कहा कि उन्होंने मुलायम सिंह को नहीं छोड़ा बल्कि मुलायम ने उनसे किनारा कर लिया है। जिले के सरवां गांव में एक वैवाहिक समारोह में भाग लेने आये अमर सिंह ने कल रात यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये बातें कही।
मुलायम सिंह ने हमें वेश्या की तरह किया इस्तेमाल
एक समय समाजवादी पाटी (सपा) संस्थापक मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी अमर सिंह ने सपा के साथ संबंधों पर कहा कि मुलायम सिंह यादव ने उनका राजनीतिक वेश्या की तरह इस्तेमाल किया। यह अपमान कोई बर्दाश्त नहीं करेगा। पूर्व सपा दिग्गज ने कहा कि उन्होंने मुलायम सिंह को नहीं छोड़ा बल्कि मुलायम ने उनसे किनारा कर लिया।
सपा-बसपा का गठबंधन बनावटी
उन्होंने कहा कि सपा-बसपा का गठबंधन बनावटी है और यह ज्यादा समय तक टिकने वाला नहीं है। अमर सिंह ने योगी आदित्यनाथ सरकार की कायशैली पर सवालिया निशान लगाते हुये कहा कि पिछली अखिलेश सरकार की तरह योगी सरकार भी नौकरशाही के प्रभाव में है और यही उनकी साख में बट्टा लगाने का कारक बनेगी।