अमरनाथ गुफा के पास फटा बादल,अचानक बढ़ा नदी का जलस्‍तर

अमरनाथ गुफा के पास फटा बादल,अचानक बढ़ा नदी का जलस्‍तर

श्रीनगर
 जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश से अमरनाथ में बादल फट गया है। बादल फटने से अचानक सिंध नदी का जलस्तर बढ़ गया है। बादल फटने के बाद एनडीआरफ की एक और टीम को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है। हालांकि वहां पर पहले से ही एनडीआरफ की 2 टीम मौजूद है।इस घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से घटना पर हालात की जानकारी ली है।
 वहां एसडीआरएफ की दो टीमें पहले से तैनात थीं। एक अतिरिक्त टीम को भी वहां भेजा गया है। बता दें कि इस वर्ष अमरनाथ यात्रा स्थगित होने के चलते गुफा के पास कोई यात्री मौजूद नहीं हैं। केवल श्राइन बोर्ड के कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी वहां तैनात हैं। न्यूज एजेंसी 'ANI' ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें बादल फटने की घटना को देखा जा सकता है।

वीडियो में कुछ लोगों की आवाज भी सुनाई दे रही है। जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस वीडियो को मोबाइल से बनाया गया है। पवित्र अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की घटना को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री ने लिखा कि 'बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा के पास बादल फटने के संबंध में मैंने जम्मू-कश्मीर के LG श्री मनोज सिन्हा जी से बात कर जानकारी ली है। राहत कार्यों व स्थिति के सटीक आकलन के लिए NDRF की टीमें वहाँ भेजी जा रही हैं।'

बता दें कि कोरोना महामारी को देखते हुए जम्मू कश्मीर प्रशासन ने अमरनाथ यात्रा को पिछले 2 सालों से रद्द कर रखा है। इस साल यह यात्रा 28 जून से शुरू होकर 22 अगस्त तक चलनी थी, लेकिन कोरोना की वजह से इसे लगातार दूसरे साल रद्द कर दिया गया। अमरनाथ की गुफा में बर्फ से प्राकृतिक शिवलिंग बनता है। यह सबसे कठिन तीर्थ यात्राओं में से एक है। यहां मौसम खराब रहता है। ऑक्सीजन की कमी रहती है। भूस्खलन और भारी बारिश का खतरा बना रहता है।

आपको बता दें कि इससे पहले जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में बुधवार को बादल फटने से भारी तबाही हुई है। अब तक 7 लोगों के शव बरामद किये जा चुके हैं। कई लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। स्थानीय प्रशासन, एसडीआरएफ और सेना मौके पर राहत और बचाव के काम में जुटी हुई है। सेना की 17 राष्ट्रीय राइफल्स की टीम मदद में जुटी हुई है। इसका भी एक वीडियो सामने आया है।

The post अमरनाथ गुफा के पास फटा बादल,अचानक बढ़ा नदी का जलस्‍तर appeared first on Bhavtarini.