अमेरिका का महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदार है भारत: अमेरिकी सांसद

अमेरिका का महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदार है भारत: अमेरिकी सांसद

वॉशिंगटन 
भारत अमेरिका के सबसे महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदारों में से एक है। यह बात एक अमेरिकी सांसद ने कही है। डेमोक्रेटिक पार्टी के मार्क वॉर्नर और रिपब्लिकन सांसद जॉन कोर्निन ने अमेरिका में भारत के नए राजदूत हर्ष वी श्रींगला से बात की। कोर्निन मंगलवार को जारी एक बयान में कहा, 'भारत हमारे सबसे महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदारों में से एक रहेगा।' 


बता दें कि वार्नर और कॉर्निन बेहद मजबूत इंडियन कॉकस के सह-अध्यक्ष हैं, जो सीनेट में एकमात्र देश-विशेष कॉकस है। कोर्निन ने कहा, 'मैं बेहद खुश हूं कि मैं और सांसद वॉर्नर को राजदूत श्रींगला का स्वागत करने का मौका मिला। हमनें इस पर भी चर्चा की कि कैसे दोनों देश एक-दूसरे के हितों के लिए साथ काम कर सकते हैं।' बातचीत के दौरान अमेरिकी सांसदों और भारत के राजदूत ने भविष्य में दोनों देशों के संबंध और बेहतर करने को लेकर बात की। 

वहीं सांसद वॉर्नर ने कहा, 'मेरा सौभाग्य है कि मुझे भारत और अमेरिका के बीच संबंधों के पुल को और मजबूत करने के लिए बातचीत का मौका मिला।' वॉर्नर सीनेट सिलेक्ट कमिटी ऑन इंटेलिजेंस के वाइस चेयरमैन भी हैं। उन्होंने कहा, 'भारत और अमेरिका के कई साझा रणनीतिक हित हैं। इन सभी मामलों में मैं राजदूत श्रींगला के साथ और बेहतर काम करने की उम्मीद करता हूं।'