अयोध्या पहुंचे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, सरयू आरती में होंगे शामिल
अयोध्या
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को अयोध्या पहुंच गए हैं। उनके साथ उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे और बेटा आदित्य ठाकरे भी आए हैं। शिवसैनिकों और संजय राउत व एकनाथ शिंदे समेत कई नेताओं ने उनका जोर-शोर से स्वागत किया। उद्धव एयरपोर्ट से होटल पंचवटी जाएंगे और फिर वहां से लक्ष्मण किला के लिए रवाना होंगे। ठाकरे के अयोध्या में दाखिल होते ही सभी मुख्य मार्गों को सील कर दिया गया है। बता दें कि उद्धव ठाकरे सबसे पहले आशीर्वाद समारोह में पहुंचेंगे और फिर सरयू आरती में शामिल होंगे। वह राम लला के दर्शन के बाद प्रेस कांफ्रेंस करेंगे।
मिनट टू मिनट कार्यक्रम
*सुबह 11 बजे प्राइवेट विमान से फैजाबाद पहुंचेंगे।
*3:00 बजे लक्ष्मण किला में आयोजित होने वाले आशीर्वाद समारोह में शामिल होंगे।
खबरों के मुताबिक समारोह में अयोध्या के संत-महंत व शीर्ष धर्माचार्य शिवसेना प्रमुख ठाकरे को आशीर्वाद देंगे।
*शाम 6:00 बजे सरयू तट पर आरती कार्यक्रम में शामिल होंगे।
*अयोध्या में रात्रि प्रवास के बाद 25 नवंबर यानी रविवार को सुबह 9:00 बजे रामलला के दर्शन करेंगे।
बता दें कि 24 व 25 नवंबर को अयोध्या में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से लेकर विश्व हिंदू परिषद की बड़ी धर्म सभा आयोजित होनी है। 25 नवंबर को विहिप की धर्मसभा में देश भर से लाखों रामभक्त अयोध्या पहुंचेंगे। एेसे में अयोध्या व वहां आयोजित सभी कार्यक्रमों पर एडीजी टेक्निकल आशुतोष पांडे और डीआईजी रेंज झांसी सुभाष सिंह बघेल अपनी पैनी नजर रखेंगे।
वहीं अयोध्या के लक्ष्मण किला मैदान में उद्धव ठाकरे की रैली को लेकर तैयारी पूरी हो गई है। मंच पर बड़ा पोस्टर लगाया गया है। जिसमें बाला साहब ठाकरे की तस्वीर के साथ उद्धव ठाकरे की फोटो लगी है। वहीं उनके बेटे आदित्य ठाकरे के साथ ही बड़े पोस्टर में भगवान राम की एक बड़ी तस्वीर भी लगाई गई है।