अली फजल ने कहा, उम्मीद है कि अगले साल की शुरुआत में हम...

मुंबई
अभिनेता अली फजल का कहना है कि ‘मिर्जापुर’ का दूसरा सीजन भी आएगा। अभिनेता ने बताया कि यह 2019 में रिलीज होगा। फिल्म में वह गैंगस्टर की भूमिका में हैं।
शो में गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे अली का कहना है कि 2019 में इसका दूसरा सीजन रिलीज होगा।
अली ने कहा, ‘‘उम्मीद है कि अगले साल की शुरुआत में हम आपको ‘मिजार्पुर’ की दुनिया में वापस ले जाएंगे। क्योंकि हम इसे अगले साल की शुरुआत में ला रहे हैं लेकिन सीजन 2 से पहले, मुझे अपनी कुछ फिल्म प्रतिबद्धताएं पूरी करनी है और हां उसके बाद इसे शुरू करेंगे।’’
एक्सेल एंटरटेंमेंट बैनर तले निर्मित ‘मिर्जापुर’ नौ एपिसोड की एक श्रृंखला है। इसमें पंकज त्रिपाठी, विक्रांत मेस्सी, दिव्येन्दु शर्मा, रसिका दुग्गल, श्रिया पिलगांवकर और श्वेता त्रिपाठी जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।