अविश्वास प्रस्तावः मोदी को नहीं मिला शिवसेना का साथ
मुंबई
शिवसेना नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ लोकसभा में पेश अविश्वास प्रस्ताव पर आज होने वाले मतदान में अनुपस्थित रहेगी। इसे शिवसेना का गेम प्लेन ही कहा जा सकता है कि सदन में गैरहाजिर होकर न वो मोदी के पक्ष में है और न ही विपक्ष के विरोध में। उल्लेखनीय है कि लोकसभा में शिवसेना के मुख्य सचेतक चन्द्रकांत खैरे ने व्हिप जारी कर पार्टी के सभी सांसदों को प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सदन में उपस्थित रहने और सरकार का समर्थन करने को कहा था।
लेकिन व्हिप जारी होने के कुछ ही घंटे के भीतर शिवसेना ने अपना रूख बदल दिया और कहा कि पार्टी अविश्वास प्रस्ताव पर मोदी सरकार का समर्थन करने के संबंध में फैसला सुबह चर्चा शुरू होने से पहले लेगी। आज सुबह शिवसेना की ओर से संजय राउत ने कहा कि हम आज सदन में उपस्थित नहीं होंगे। वहीं पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को पार्टी सांसदों से शुक्रवार को दिल्ली में ही रहने को कहा था। शिवसेना प्रमुख के करीबी सहयोगी ने बताया, ‘‘अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के दौरान उद्धव जी ने शिवसेना सांसदों से अनुपस्थित रहने को कहा है।’’