आंद्रे रसेल ने नहीं लिया प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा, पहले टी20 में खेलने पर सस्पेंस
कोलकाता
स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने भारत के खिलाफ पहले टी20 से पूर्व वेस्ट इंडीज टीम के प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं लिया। आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके रसेल का पहले टी20 में खेलना सस्पेंस बना हुआ है। वह दुबई से कोलकाता आने वाली फ्लाइट में भी नहीं आ पाए थे।कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट समेत अन्य विंडीज क्रिकेटरों ने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया और काफी पसीना बहाया। भारत और वेस्ट इंडीज के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस मैदान पर खेला जाना है। भारतीय टीम ने इससे पहले वनडे और टेस्ट में मेहमान टीम को करारी शिकस्त दी।
वेस्ट इंडीज के टीम मैनेजर मोइन बिन मोक्सुद ने कहा, 'रसेल पर फिलहाल कोई कॉमेंट नहीं कर सकता। उनके बारे में आधिकारिक जानकारी जल्द दी जाएगी।' रसेल को 1 नवंबर को कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट समेत टी20 के अपने अन्य टीम सदस्यों के साथ कोलकाता आना था। टीम मैनेजर ने कहा, 'ब्रैथवेट समेत 7 टीम सदस्य लंदन से 1 नवंबर कोलकाता पहुंचे। रसेल को दुबई के रास्ते यहां आना था लेकिन मुझे जानकारी मिली कि उनकी फ्लाइट छूट गई है।' 30 वर्षीय रसेल अफगानिस्तान प्रीमियर लीग में नांगरहर टीम से 9 अक्टूबर को खेले थे। उन्हें चोट के कारण भारत के खिलाफ वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया था।