आई लीग फुटबॉल: प्लाजा के गोल से जीता चर्चिल ब्रदर्स
भुवनेश्वर
विलिस प्लाजा के पहले हाफ के गोल से चर्चिल ब्रदर्स ने इंडियन एरोज को रविवार को 1-0 से हराकर 12वीं हीरो आई लीग फुटबॉल चैंपियनशिप में पूरे तीन अंक हासिल कर लिए। कलिंगा स्टेडियम में खेले गए इस मैच का एकमात्र महत्वपूर्ण गोल प्लाजा ने 40वें मिनट में किया। चर्चिल ने लगातार दो हार के बाद जीत का स्वाद चखा जबकि एरोज को तीन मैचों में पहली हार का सामना करना पड़ा।