आईएसएल: एटीके की नजरें खराब फार्म से जूझ रहे पुणे के खिलाफ जीत पर

आईएसएल: एटीके की नजरें खराब फार्म से जूझ रहे पुणे के खिलाफ जीत पर

कोलकाता
दो बार की चैम्पियन एटीकइंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सत्र में खराब फार्म से जूझ रही पुणे सिटी एफसी के खिलाफ घरेलू मैच में शनिवार को यहां जीत दर्ज करने लिये कोई कसर नहीं छोड़ेगी।  स्टीव कोपेल की देखरेख में तालिका में सातवें स्थान पर काबिज एटीके की टीम घरेलू मुकाबले में जीत कर तीन अंक हासिल करने के लिये उतरेगी। पुणे की टीम लीग तालिका में दो अंकों के साथ सबसे नीचे है और सत्र में टीम ने अब तक जीत का स्वाद नहीं चखा है।  अंतरिम कोच प्रद्ययुम रेड्डी भी तीन अंक हासिल करने के लिए बेताब हैं। हालांकि पुणे को अपने मैच में डिएगो कार्लोस और मार्सेलिन्हो के बिना मैदान में उतरना होगा। ये दोनों एक मैच के लिए निलम्बित हैं। इसके अलावा मार्को स्टैनकोविक की भी सेवाएं पुणे को नहीं मिल सकेंगी। वह चोटिल हैं।

रेड्डी ने कहा कि हमें तीन विदेशी खिलाड़यिों की कमी खलेगी। लेकिन अगर आप इस सीजन पर नजर दौड़ाएं तो हमारे छह अल-अलग खिलाड़ियों ने गोल किए हैं। इनमें से तीन हमारे लिए कल नहीं खेल सकेंगे। हमारे लिए यह आदर्श स्थिति नहीं है। एटीके के कोच कोपेल को लगता है कि पुणे के खिलाफ उनका मुकाबला आसान नहीं होने वाला है। कोपेल ने कहा कि मार्सेलिन्हो काफी खतरनाक खिलाड़ी हैं। डिएगो भी काफी खतरनाक हैं। वह नहीं खेल रहे हैं। अगर वह खेल रहे होते तो हम मैच जीतने के लिए अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते। हमें यह मैच हर हाल में जीतना है। हमें यह मैच कोई तोहफे के तौर पर नहीं देगा। हमें इसके लिए पसीना बहाना होगा। एटीके की टीम भी कालू उचे के बगैर मैदान पर उतेरगी। उचे को चोट है और वह क्रिसमस से पहले पूरी तरह फिट नहीं हो सकेंगे।