ट्रेंट बोल्ट के करंट से श्रीलंका को लगा जोर का झटका

ट्रेंट बोल्ट के करंट से श्रीलंका को लगा जोर का झटका

क्राइस्टचर्च
तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट ने घातक गेंदबाजी करते हुये 15 गेंदों के अंतराल में मात्र चार रन पर छह विकेट झटकते हुये श्रीलंका को दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन गुरूवार को पहली पारी में 104 रन पर ढेर कर दिया और न्यूजीलैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। श्रीलंका की टीम ने न्यूजीलैंड के पहली पारी के 178 रन के जवाब में सुबह चार विकेट पर 88 रन से आगे खेलना शुरू कर दिया। श्रीलंका का स्कोर 94 रन पहुंचा था कि इसके बाद बोल्ट ने कहर बरपाया और श्रीलंकाई पारी 104 रन पर सिमट गयी। बोल्ट ने श्रीलंका के आखिरी छह बल्लेबाज़ों को 15 गेंदों के अंतराल में मात्र चार रन देकर आउट किया। बोल्ट ने आखिरी चार बल्लेबाज़ों को पगबाधा किया। बोल्ट ने 15 ओवर में कुल 30 रन देकर छह विकेट हासिल किये। टिम साउदी को 35 रन पर तीन विकेट मिले। श्रीलंका ने अपने अंतिम छह बल्लेबाज़ 10 रन जोड़कर गंवा दिये। श्रीलंका की ओर से एंजेलो मैयूज़ ने 88 गेंदों में तीन चौकों की मदद से नाबाद 33 रन बनाये।  न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में स्टम्प्स तक दो विकेट पर 231 रन बना लिये हैं। जीत रावल ने 162 गेंदों में आठ चौकों के सहारे 74 और कप्तान केन विलियम्सन ने 75 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 48 रन बनाये। स्टम्प्स के समय टॉम लाथम 213 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 74 और रॉस टेलर 25 रन बनाकर क्रीज पर थे। न्यूजीलैंड की कुल बढ़त 305 रन पहुंच गयी है और उसने मैच पर अपना शिकंजा कस दिया है।