आईएसएल: चेन्नइयन को 2-0 से हरा मुम्बई ने जारी रखा अजेय क्रम
मुम्बई
हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन में शानदार फॉर्म में चल रही मेजबान मुम्बई सिटी एफसी ने गुरुवार को अपने अजेय क्रम को बरकरार रखते हुए मुम्बई फुटबाल एरेना में खेले गए मैच में मौजूदा विजेता चेन्नइयन एफसी को 2-0 से हरा दिया। मुम्बई इस मैच को मिलाकर छह मैचों से अजेय है जिसमें से पांच में उसे जीत मिली है। इस जीत ने मेजबान को 10 टीमों की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर भी पहुंचा दिया। मुम्बई की यह 10 मैचों में छठी जीत है। उसके हिस्से अभी तक दो ड्रॉ और दो हार आई हैं। इस मैच से मिले तीन अंकों के साथ उसके 20 अंक हो गए हैं और उसने नार्थईस्ट युनाइटेड को दूसरे स्थान से अपदस्थ कर दिया। वहीं मौजूदा विजेता का खराब फॉर्म बदस्तूर जारी है। यह उसकी 11 मैच में आठवीं हार है। उसे सिर्फ एक जीत मिली है जबकि दो मैच ड्रॉ रहे हैं। वह पांच अंकों के साथ आठवें स्थान पर ही कायम है।