आईएसएल: छेत्री के गोल से बेंगलुरू की मिली पांचवीं जीत
फातोर्दा (गोवा)
बेंगलुरू एफसी ने मेजबान एफसी गोवा को 2-1 से हराते हुए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन अपना अजेय क्रम बरकरार रखा है। गोवा को इस सीजन की दूसरी हार मिली। इसके बावजूद वह अंक तालिका में पहले स्थान पर बना हुआ है। मैच का पहला गोल बेंगलुरू के लिए राहुल भेके ने 34वें मिनट में किया। गुरूवार को खेले गए इस मैच के पहले हाफ में बेंगलुरू 1-0 से आगे रही। दूसरा हाफ काफी नाटकीय रहा। इस हाफ में दोनों टीमों के एक-एक खिलाड़ियों को लाल कार्ड दिखाए गए। दोनों टीमें 10-10 खिलाड़ियों के साथ खेलने को मजबूर हुईं। वापसी की चाह के लिए आतुर गोवा ने 72वें मिनट में बराबरी का गोल करते हुए मैच का रोमांच वापस ला दिया लेकिन 77वें मिनट में बेंगलुरू के कप्तान सुनील छेत्री ने गोल करते हुए अपनी टीम को फिर बढ़त दिला दी, जो अंत तक कायम रही।
गोवा ने आठ मैचों से 16 अंक जुटाए हैं। उसकी यह दूसरी हार है। बेंगलुरू ने छह मैचों से 16 अंक जुटाए हैं। उसकी यह पांचवीं जीत है। कम मैचों में गोवा के बराबर अंक जुटाने बावजूद बेंगलुरू टॉप पर नहीं पहुंच सकी क्योंकि को अंतर के लिहाज से गोवा बेहतर स्थिति में है। पहला हाफ बेंगलुरू के पक्ष में रहा लेकिन गेंद पर नियंत्रण और मूव बनाने के लिहाज से दोनों टीमों लगभग बराबरी पर रहीं। 34वें मिनट में भेके द्वारा बैक फ्लिक के माध्यम से किए गए बेहतरीन गोल ने अंतर पैदा कर दिया। भेके के गोल का सिलसिला दिमास डेल्गाडो द्वारा लिए गए कार्नर पर शुरु हुआ। डेल्गाडो ने गेंद को जिस्को हर्नांदेज की ओर रवाना किया। हर्नांदेज ने शॉट लिया लेकिन वह असफल हो गया। गेंद सीधे भेके के पास गई और उन्होंने तेजी से पलटते हुए बैक फ्लिक किया और गेंद को पोस्ट में डाल दिया। भेके 44वें मिनट में अपने गोलों की संख्या दोगुना कर सकते थे। उदांता के क्रास पर माउतोर्दा फाल के असफल टैकल पर भेके ने तेज शॉट गोल की ओर रवाना किया लेकिन वह बार से टकराकर दर्शकदीर्घा में चली गई।