टी 20 सीरीज: पाकिस्तान ने किया ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ
दुबई
पाकिस्तान ने तीन टी20 मैचों की सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को 33 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही उसने सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ कर दिया। यूएई के अपने इस दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम कोई भी मैच नहीं जीत पाई इससे पहले दो टेस्ट मैचों की सीरीज में उसे 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था।रविवार को दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बाबर आजम और साहिबजादा फरहान ने टीम को टीम मजबूत शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 12.5 ओवरो में 93 रन जोड़ डाले। नाथन लायन ने इस साझेदारी का अंत किया। फरहान गेंद को अच्छी तरह टाइम नहीं कर पाए और लॉन्ग ऑफ पर ऐंड्रू टाई के हाथों कैच आउट हो गए।
टाई ने इसके बाद 50 रन के निजी स्कोर पर आजम को बोल्ड कर कंगारू टीम को दूसरी कामयाबी दिलाई। आजम ने 40 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्का लगाया। जल्दी-जल्दी सलामी जोड़ी के आउट होने के बाद पाकिस्तानी टीम के रन बनाने की गति पर असर पड़ा। शोएब मलिक 18 रन बनाकर एडम जम्पा के शिकार बने और फिर आसिल अली चार के निजी स्कोर पर मिशेल मार्श की गेंद पर आरोन फिंच को विकेट दे बैठे। मोहम्मद हफीज इस बीच जमे रहे और उन्होंने 20 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 32 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही सिर्फ 1 रन बनाकर फिंच फहीम अशरफ की गेंद पर मोहम्मद हफीज को कैच दे बैठे। 24 के ही स्कोर पर अगले ओवर में हफीज ने एलेक्स कैरी को 20 के स्कोर पर अशरफ के हाथों कैच करवा दिया। इसके बाद शाहदाब खान 15 के स्कोर पर शादाब का शिकार बने। लिन ने मैक्ड्रमट के साथ मिलकर 36 रनों की साझेदारी की।
मैकड्रमट इसी ओवर में तीसरा रन चुराने के चक्कर में 21 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया 62 रनों पर अपने चार विकेट खो बैठा था। ग्लेन मैक्सवेल एक बार फिर अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर पाए और 4 रन बनाकर शादाब की गेंद पर शोएब मलिक को कैच दे बैठे। ऑस्ट्रेलिया 75 रनों पर पांच विकेट। शादाब ने इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की आखिरी उम्मीद मार्श को आउट कर दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम झटकों से उबर नहीं पाई और आखिर पूरी टीम 117 रनों पर पविलियन पहुंच गई।