आचार संहिता उल्लंघन पर प्रकरण दर्ज

आचार संहिता उल्लंघन पर प्रकरण दर्ज

शिवपुरी
मध्यप्रदेश के शिवपुरी  में ताजिए निकाले जाने के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर ताजिया कमेटी के अध्यक्ष पर प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोप है कि ताजिए निश्चित समय से कई घंटे बाद  देर रात तक निकाले गए। उनकी ऊंचाई तयशुदा ऊंचाई से कहीं ज्यादा होने के कारण बिजली के तारों को नुकसान पहुंचा और शहर के मुख्य क्षेत्रों में बिजली पानी की आपूर्ति ठप हो गई। अधिक ऊंचाई के ताजिए बनाने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर ने बताया कि मंगलवार शाम से ताजिए निकालकर बुधवार तड़के इनका विसर्जन होना था। आदर्श आचार संहिता के चलते विसर्जन के लिए निश्चित समय दिया गया, लेकिन कार्यक्रम तय समय मुताबिक नहीं किया गया। कुछ ताजियों की ऊंचाई के चलते भी जन सामान्य को काफी परेशानी आई। कल रात मुख्य बाजार अंधेरे में डूबा रहा। आचार संहिता का उल्लंघन और शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के कारण ताजिया कमेटी के अध्यक्ष पप्पू आजाद खान के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।