आचार संहिता उल्लंघन में दो शिक्षक पर गिरी गाज, विभाग ने किया निलंबित

छतरपुर
मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक सरकारी शिक्षक को समाजवादी पार्टी का प्रचार करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया। सहायक शिक्षक संजीव कुमार गोस्वामी पर आचार संहिता उल्लंघन करने का आरोप लगा था। उनके अलावा अध्यापक रविन्द्र सिंह को वर्तमान पदस्थापना स्थान से हटाकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कार्यालय छतरपुर में तत्काल प्रभाव से संबद्ध किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर रमेश भण्डारी के हस्ताक्षर से जारी आदेश के मुताबिक संजीव कुमार गोस्वामी 9 नवम्बर को विधानसभा बिजावर में राजनेताओं के साथ समाजवादी पार्टी की टोपी लगाकर प्रचार करने, नामांकन पत्र भरवाने और निजी वाहन सहित आमसभा में भाग लेना पाया गया। गोस्वामी का निलंबन अवधि में मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय नियत किया गया है। इसी तरह माध्यमिक शाला सिमरिया (चंदला) में पदस्थ अध्यापक रविन्द्र सिंह को अपनी पत्नी और समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी अनित्या सिंह के प्रचार-प्रसार में संलिप्त पाया गया।

गौरतलब है कि प्रदेश में 9 नवंबर को नामांकन का अंतिन दिन था। अब सभी प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। प्रदेश में 28 नवंबर को मतदान होना है। जबकि मतदान गणना 11 दिसंबर को की जाएगी।