सागर में भीषण सड़क हादसा, नौ लोगों की मौत चार घायल

सागर
मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक ट्रक और टवेरा की टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई है. जबकि चार अन्य घायल हो गए हैं. घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया है. उनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.
घटना मालथौन थाना क्षेत्र के बांदरी फाटक एनएच-26 के फोर लाइन की है जहां एक ट्रक ने सामने से आ रही टवेरा को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कुछ घायल हो गए. घटना के बाद आसपास के लोगों ने बचाव कार्य शरू कर दिया और मृतकों- घायलों को बाहर निकाला.
घायलों को तत्काल पास के ही जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया. घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया. पुलिस घटना के कारणों का पता लगा रही है.