आज गुरदासपुर से नामांकन करेंगे सनी देओल, शत्रुघ्न भी दाखिल करेंगे पर्चा

आज गुरदासपुर से नामांकन करेंगे सनी देओल, शत्रुघ्न भी दाखिल करेंगे पर्चा

नई दिल्ली
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए आज 72 सीटों पर मतदान हो रहा है. इस बीच आने वाले चरणों के लिए प्रचार जारी है. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल और झारखंड में चुनावी प्रचार करेंगे, तो वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान में प्रचार करेंगे. हाल ही में भाजपा का दामन थामने वाले बॉलीवुड स्टार सनी देओल गुरदासपुर से अपना नामांकन करेंगे. इसके अलावा शत्रुघ्न सिन्हा भी आज अपना पर्चा दाखिल करेंगे.
सनी देओल गुरदासपुर से भरेंगे पर्चा
कुछ दिन पहले ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल आज गुरदासपुर से अपना नामांकन करेंगे. उन्होंने कल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी, सनी से मिलने के बाद पीएम ने लिखा था, ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और रहेगा’.  सनी के अलावा बिहार की पटनासाहिब सीट से कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा भी आज अपना पर्चा दाखिल करेंगे.
जारी रहेगा चुनाव प्रचार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड और बंगाल में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. सबसे पहले पीए झारखंड के जमुआ, फिर बंगाल के कृष्णारामपुर में जनसभा करेंगे. बंगाल में भाजपा इस बार बड़ी लड़ाई लड़ने की कोशिश कर रही है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी चित्रकूट, जौनपुर और जयपुर में चुनावी सभा करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज धौलपुर, चुरु और जयपुर में चुनावी सभाएं करेंगे, उनके साथ अशोक गहलोत और सचिन पायलट भी रहेंगे.