आयुष्मान खुराना ने बताया, कम उम्र में पैरंट बनना क्यों है अच्छा
बॉलिवुड ऐक्टर आयुष्मान खुराना का कहना है कि कम उम्र में माता-पिता बनना अच्छा होता है। 'बधाई हो' के अभिनेता ने चैट शो 'फेमसली फिल्मफेयर सीजन 2' की शूटिंग के दौरान अपने बच्चों के साथ अपने सम्बंधों के बारे में बात की।
आयुष्मान ने कहा, 'आज, मुझे चश्मा पहनना पड़ा क्योंकि मैं सुबह शूटिंग के लिए जल्दी उठा। बेटी का स्पोर्ट्स डे था और मैं अन्य माता-पिता के साथ 100 मीटर की दौड़ जीतने के लिए तैयार था क्योंकि मैं वहां सबसे कम उम्र का था।' उन्होंने कहा, 'मैं बहुत उत्साहित था, लेकिन दुख की बात है कि ऐसा नहीं हो पाया। एक युवा माता-पिता होना अच्छा है। आपके पास एनर्जी होती है और आप उनके साथ बड़े हो रहे होते हैं।'