इंडियन एरोज ने आइजोल एफसी से गोलरहित ड्रा खेला

इंडियन एरोज ने आइजोल एफसी से गोलरहित ड्रा खेला

कटक
इंडियन एरोज ने पूर्व चैम्पियन आइजोल एफसी के साथ आईलीग फुटबाल टूर्नामेंट में शुक्रवार को यहां गोल रहित ड्रा खेला। इस ड्रा से दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ेगा। मध्यांतर तक गेंद पर पकड़ के मामले में आइजोल की टीम आगे रही लेकिन इंडियन एरोज की युवा टीम ने गोल करने की ज्यादा कोशिश की। एरोज के युवा खिलाड़यिों ने गेंद पास करने के मामले में शानदार कौशल दिखाया लेकिन वे गोलपोस्ट के पास पहुंच कर चूक रहे थे। मैच के 41वें मिनट में अनवर अली के पास को रहीम अली गोल में नहीं बदल सके। आइजोल के पास 50 और 52वें मिनट में गोल का मौका था लेकिन दोनों बार उनके खिलाड़ी चूक गये। मैच के 80वें मिनट में एरोज की टीम को एक और मौका मिला लेकिन बोरिस का किक गोलपोस्ट से टकरा गया।