इंदौर में बिकते हैं दिल्ली से स्नैच हुए मोबाइल फोन
नई दिल्ली
दिल्ली से स्नैच हुए मोबाइल इंदौर में खूब आसानी से बिकते हैं। दिल्ली पुलिस ने द्वारका से इंटरस्टेट गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। दोनों चोरी के मोबाइल फोन के सप्लायर हैं। इनके पास से 141 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। इनमें से 21 मोबाइल फोन की चोरी की रिपोर्ट दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न थानों में दर्ज हैं।
मामला द्वारका नॉर्थ थाना इलाके का है। डीसीपी एंटो अल्फोंस के अनुसार धीरज बंसारी और विनय ततरेजा नाम के यह दो आरोपी द्वारका सेक्टर-13 मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार हुए हैं। गिरफ्तारी के समय दोनों के पास एक-एक बैग टंगा हुआ था। इन बैग में पुलिस को 141 मोबाइल मिले। पूछताछ में यह लोग मोबाइल फोन से संबंधित कोई कागज नहीं दिखा सके। इसके बाद इन दोनों को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में दोनों ने बताया कि यह लोग चोरी के मोबाइल गफ्फार मार्केट से कम रेट पर खरीदते हैं। इसी खरीदारी के लिए वह इंदौर से दिल्ली आए हैं। वह हर 15 से 20 दिन बाद दिल्ली आते हैं और इसी तरह चोरी के फोन खरीदकर इंदौर ले जाते हैं। यहां भी वह इस एरिया में सक्रिय इंटरस्टेट गैंग से चोरी के मोबाइल फोन लेने ही आए थे।
सौदे के बाद वह इंदौर जा रहे थे। इन फोन को वह इंदौर के डॉलर मार्केट में बेचते थे। बेचने से पहले वह एक खास तकनीक से आईएमईआई नंबर बदल देते थे। यह मोबाइल द्वारका, कालकाजी, कनॉट प्लेस, कश्मीरी गेट, शकरपुर, आनंद विहार आदि क्षेत्रों से चुराए गए थे। दोनों आरोपियों की इंदौर के डॉलर मार्केट में अपनी दुकानें थीं।