इंदौर में बोले PM मोदी : प्रदेश का भाग्य तय करेंगे चुनाव

इंदौर
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में आम सभा को संबोधित किया। इसके बाद मोदी इंदौर के सुपर कॉरिडोर पर भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में सभा को संबोधित करने पहुंचे। मोदी ने कहा कि ये चुनाव मध्यप्रदेश का भाग्य तय करेंगे।
आगर से कांग्रेस के टिकट पर पूर्व में चुनाव लड़ चुके मधु गहलोत बीजेपी में शामिल हुए। विजयवर्गीय ने मंच से उन्हें सदस्यता दिलवाई। मोदी ने एलईडी अभियान का उल्लेख करते हुए कहा कि इसकी कीमत आज मध्यम वर्ग की पहुंच में है जबकि पूर्व की सरकार के जमाने में यह आम लाेगों की पहुंच के बाहर था। इससे 900 करोड़ की हर साल बचत हुई है। मोदी के भाषण से पहले पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आप देश की ऐसे ही सेवा करते रहें। लोकसभा चुनाव में हम मालवा निमाड़ से 66 सीटें जीतकर देंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नामदार को घोषणा पत्र का मतलब ही नहीं पता है। विपक्षी नेताओं के सामान्य ज्ञान पर भी पीएम ने सवाल उठाए। मोदी ने अपनी सरकार द्वारा अल्प समय में किए गए कार्यों को सिलसिलेवार गिनाया और कहा कि उनका लक्ष्य केवल विकास रहा।पं मोदी ने कहा कि इंदौर में मेट्रो का काम जल्द पूरा किया जाएगा। मोदी ने व्यंग्य करते हुए कहा कि ऐसा नेता जिसे उसकी पार्टी ही गंभीरता से नहीं लेती। उसके साथ देशवासी क्या हाल करेंगे आप सोच सकते हैं। उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बिना उनकी कैलाश मानसरोवर यात्रा का भी उल्लेख किया।
दस साल तक राज्य सरकार का समय केंद्र सरकार से संघर्ष में ही बीत गया। खुद मुझे और शिवराज सिंह को भी केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन में बैठना पड़ा।
मोदी ने कहा कि भाजपा और शिवराज को अापने 15 साल सेवा का मौका दिया मगर काम का मौका तो चार-साढ़े चार साल ही मिला। इसका मतलब समझाते हुए उन्होंने कहा कि दस साल तक दिल्ली में मेडम की सरकार थी। रिमोट कंट्रोल वाली सरकार थी। मध्यप्रदेश सुनते ही उनके कान खड़े हो जाते थे। भाजपा की सरकार सुनकर काम ही नहीं होते थे।
मोदी ने इंदौर में मेट्रो आरंभ होने की योजना बताते हुए कहा कि इस पर सात हजार करोड़ खर्च होंगे। इस दिशा में तेजी से काम चल रहा है।
उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उसके पास तो नेता ही नहीं है। वही घिसीपिटी बातें हैं और कंफ्यूज नेता है।
मध्यप्रदेश में 60 लाख और इंदौर में डेढ़ लाख शौचालय निर्माण भी मोदी ने कहा कि युवा पीढ़ी अब अधिक इंतजार करने की स्थिति में नहीं है। इंदौर का अतीत देश को दिशा देने वाला है। उन्होंने कहा कि 60 स्मार्ट सिटी में इंदौर का भी नाम है।
मोदी ने पूर्ववर्ती सरकारों के विभिन्न क्षेत्रों में किए गए कामों को आड़े हाथों लिया और कहा कि अब लोगों को ही तय करना है कि किसने काम किया।
पीएम ने जैसे ही कहा कि जिसकी पार्टी प्यूज है क्या उनके भरोसे आप अपने मध्यप्रदेश को सौंप देंगे। या उन्हें मौका देेंगे जो आपके सपनों को साकार कर सकें। भाजपा को मौका देने का निर्णय आप नौजवानों को करना है।