इटली में भूकंप के झटके
रोम
मध्य इटली में मंगलवार रात 4.1 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। इटली की राष्ट्रीय भूभौतिकी एवं ज्वालामुखी संस्थान ने बताया कि भूकंप के झटके शाम छह बजकर 37 मिनट पर महसूस किए गए ।
इसका केंद्र एल’अक्विला प्रांत के कोल्लेलोंगो शहर के नजदीक धरती की सतह से लगभग 17 किलोमीटर नीचे था। भूकंप के कारण किसी के हताहत होने या सम्पत्ति का नुकसान की सूचना नहीं है।