इस बार पहनें ये खास डिजाइन के चूड़े

नई दिल्ली
करवा चौथ की तैयारी जोरों पर है और इस दिन महिलाएं खूब जतन से साज-श्रृंगार करती हैं। श्रृंगार में महिलाओं के लिए चूड़े का बहुत महत्व होता है क्योंकि इसे सुहाग की निशानी के तौर पर माना जाता है। करवा चौथ + पर नवविवाहिताएं और ऐसी महिलाएं जिनका पहला करवा चौथ है वह शादी वाले चूड़े को ही पहनती हैं। देखें इस बार करवा चौथ पर कैसे आप चूड़े से अपने लुक को कर सकती हैं कंप्लीट...
मैरुन और रेड कलर है सदा के लिए
साड़ी या लहंगे का रंग कोई भी हो, लेकिन मैरुन और रेड कलर के चूड़े ऐसे हैं जिसे आप कभी भी पहन सकती हैं। अगर इस बार करवा चौथ पर आप ट्रडिशनल लुक रखना चाहती हैं तो रेड का कोई भी शेड चूड़े में इस्तेमाल कर सकती है, लेकिन अगर आप किसी और रंग की भी साड़ी या डिजाइनर ब्लाउज के साथ चाहें तो लाल रंग का चूड़ा पहन सकती हैं।
गोल्ड प्लेटेड चूड़ा
इन दिनों गोल्ड प्लेटेड जूलरी भी काफी ट्रेंड में है। कई बॉलिवुड + स्टार्स भी गोल्ड जूलरी अपनी शादी या करवा चौथ पर पहन चुकी हैं। अगर आप सोने के कंगन नहीं पहन सकतीं तो मार्केट में मौजूद गोल्ड प्लेटेड चूड़े का प्रयोग कर सकती हैं।
कांच की चूड़ियों के साथ कुंदन का चूड़ा
अगर आपकी कोशिश है कि भर हाथ चूड़ियां पहनें, लेकिन उनका वजन अधिक न हो तो यह कॉम्बिनेशन आपके लिए ही है। कांच की चूड़ियों के बीच में कुंदन सेट वाले कंगन पहन सकती हैं। ये कंगन बाद में आप किसी और मौके पर भी प्रयोग कर सकती हैं। इनका वेट भी अधिक नहीं रहेगा और आपका लुक भी काफी आकर्षक लगेगा।
रंग-बिरंगी चूड़ियां
अगर आप इस करवा चौथ कुछ हटकर करना चाहती हैं तो आपके लिए एक विकल्प और भी है। आप कई रंगों की चूड़ियों को मिक्स और मैच करके पहन सकती हैं। इन दिनों कंट्रास्ट फैशन में है और आपके चूड़े या चूड़ियों की झनकार महफिल में सबसे हटकर बनाएगी।