इसमें साथ नजर आएगी आमिर अली और संजीदा शेख की स्टार जोड़ी

इसमें साथ नजर आएगी आमिर अली और संजीदा शेख की स्टार जोड़ी

मुंबई
‘बस एक बार’ और उसके सीक्वेल ‘अजबनी’ गानों के कई वीडियो में साथ काम करने के बाद स्टार जोड़ी आमिर अली और संजीदा शेख एक बार फिर गायक सोहन नायक के नवीनतम गाने ‘तुम आओगे’ के वीडियो में साथ नजर आएंगे। 

यह सीरीज के आखिरी संस्करण का एक रोमांटिक गाना है, जिसे कुणाल वर्मा ने लिखा और अनुराग सैकिया ने कंपोज किया है। 

आमिर ने कहा, ‘‘हम सब अंतिम गाने के बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। मेरे लिए पत्नी संजीदा के शूटिंग करना एक अद्भुत अनुभव था। अब यह एक शानदार संगीत श्रृंखला बन गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आखिरकार, हम ‘बस एक बार’ के तीसरे संस्करण के लिए आ रहे हैं, जिससे ‘तुम आओगे’ नाम दिया गया है। आमिर और मैं एक बार फिर हर किसी की प्रतिक्रिया देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं।’’ 

यह म्यूजिक वीडियो टाइम्स म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध होगा तथा इसका ऑडियो गाना ऑरिजिनल सीजन 2 में सुना जा सकेगा। नायक ने कहा, ‘‘मैं तीसरे और अंतिम संस्करण को रिकार्ड करने के बाद बेहद अच्छा महसूस कर रहा हूं। हमेशा की तरह गाने के बोल बेहद अर्थपूर्ण और शक्तिशाली हैं।’’