नागिन 3 में नजर आएंगी इश्कबाज फेम ऐक्ट्रेस मृणाल

नागिन 3 में नजर आएंगी इश्कबाज फेम ऐक्ट्रेस मृणाल

टीवी सीरियल 'इश्कबाज' से बाहर आने के 2 महीने के बाद ऐक्ट्रेस मृणाल को अगला प्रोजेक्ट मिल गया है। सीरियल में मृणाल जाह्नवी का किरदार निभा रही थीं। अब खबर है कि वह पॉप्युलर टीवी सीरियल 'नागिन 3' में नजर आएंगी। बताया जा रहा है कि कि मृणाल इस सीरियल में एक नागिन रोहिणी का किरदार निभाती नजर आएंगी।

शो से संबंधित एक सूत्र ने बताया, 'मृणाल को नागिन का किरदार दिया गया है जो तभी अपने असली रूप में आती है जब उसे किसी को मारना होता है वरना वह सामान्य औरत की तरह ही दिखाई देती है। रोहिणी का किरदार काफी हॉट और ग्लैमरस बनाया गया है। दर्शकों के लिए इस किरदार को देखना काफी दिलचस्प होगा।' बताया जा रहा है कि मृणाल ने अपने किरदार के लिए शूटिंग भी शुरू कर दी है।