ईश्वर पर विश्वास के कारण मैं इससे बाहर निकल पाई : मेलिसा
लॉस एंजेलिस
अभिनेत्री मेलिसा जोआन हार्ट ने खुलासा किया कि कैसे ईश्वर पर विश्वास ने उन्हें चुनौतियों से निपटने में मदद की।
मेलिसा ने पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान कहा, ‘‘मुझे लगता था कि हर बार कुछ बुरा हो रहा है। लेकिन ईश्वर पर विश्वास के कारण मैं इससे बाहर निकल पाई।’’
उन्होंने कहा, ‘‘वह (ईश्वर) एक उद्देश्य के लिए है।’’
मेलिसा (42) ने बताया कि जीवन के कुछ चुनौतीपूर्ण क्षणों के दौरान ईश्वर पर विश्वास करने से उन्हें अपना रास्ता खोजने और अपनी जगह बनाने में मदद मिली है।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे ऐसा लगता है कि अभी भी मैं कुछ चीजों को लेकर उत्सुक-व्याकुल हूं, जिसे लेकर मैं किशोरावस्था में हुआ करती थीं लेकिन अब मुझे इस बात की समझ है कि सब ठीक हो जाएगा और यह समझ और शांति लोगों के पास नहीं होगी, अगर वह ईश्वर पर विश्वास नहीं करेंगे।’’