उत्तर प्रदेश कैबिनेट बैठक आज, गन्ना मूल्य बढ़ाने पर आ सकता है फैसला

उत्तर प्रदेश कैबिनेट बैठक आज, गन्ना मूल्य बढ़ाने पर आ सकता है फैसला

 
लखनऊ

 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक मंगलवार को होगी। इस दौरान सरकार गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाने जैसे कई अहम फैसले ले सकती है। 

कैबिनेट बैठक में बच्चों के कुपोषण से निपटने के लिए मुख्यमंत्री सुपोषण घर संचालन नाम से नई योजना को मंजूरी मिल सकती है। इसके अलावा प्रदेश में मल्टीप्लेक्स और सिनेमा घरों के निर्माण को प्रोत्साहन देने पर विचार चल रहा है। बैठक में राज्य मंत्रियों के कामकाज और उन्हें आ रही दिक्कतों को लेकर के भी चर्चा होगी। इसके साथ ही सीएम योगी मंत्रियों के साथ चुनावी एजेंडे पर भी बात कर सकते हैं।