उत्तराखंड में फिल्म केदारनाथ पर बैन से मायूस सारा अली, कही ये बात

उत्तराखंड में फिल्म केदारनाथ पर बैन से मायूस सारा अली, कही ये बात

 
नई दिल्ली 

सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है और धमाल मचा रही है. फिल्म में उनके अभिनय की हर तरफ प्रशंसा हो रही है. मगर फिल्म विवादों में भी घिरी हुई है. उत्तराखंड में फिल्म को पूरी तरह से बैन कर दिया गया है. सारा अली खान ने फिल्म के बैन पर हालिया इंटरव्यू में बातचीत की.

PTI से इंटरव्यू के दौरान सारा ने कहा- हम लोगों ने उत्तराखंड में फिल्म की शूटिंग की. हम वहां पर 40 दिनों के लिए रुके. मैंने वहां पर अपने जीवन के हसीन पल बिताए. उस जगह ने मुझे बहुत कुछ दिया है. मुझे दुख है कि मैं वहां के लोगों को ये प्यार वापस नहीं कर पाई मेरे लिए ये असली मलाल है.

सारा ने आगे कहा- जाति और धर्म के आधार पर बंटवारा होना गलत है. फिल्म डिवाइड करने के बजाय, साथ जोड़ने का संदेश देती है. मुझे नहीं लगता कि लोगों को ठेस कैसे पहुंच रही है. मुझे नहीं लगता कि जो लोग ऐसा कह रहे हैं उन्होंने फिल्म देखी है.

सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की जोड़ी पर्दे पर दर्शकों को पसंद आ रही है. फिल्म की कहानी 2013 में केदारनाथ में आई प्राकृतिक आपदा के बैकग्राउंड में बुनी गई है. तकनीक की मदद से उन भयावह दृश्यों के एक बार फिर से जीवंत करने की कोशिश की गई है. इसमें ये फिल्म कामयाह होती भी नजर आ रही है.

कलेक्शन की बात करें तो केदारनाथ ने दो दिनों में 17 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म की कमाई में पहले दिन के मुताबिक दूसरे दिन करीब 34 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला. ओपनिंग डे पर फिल्म ने 7.25 करोड़ की कमाई कर ली थी. दूसरे दिन फिल्म की कमाई 9.75 करोड़ रही. रविवार को फिल्म की कमाई में और इजाफा होने की उम्मीद जताई जा रही है.