उन्नाव में रेप की कोशिश, दो आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

उन्नाव
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के गंगाघाट थाना इलाके में शुक्रवार को एक हैरान और शर्मसार कर देनेवाला मामला सामने आया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर रेप की कोशिश का एक विडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तीन युवक एक महिला को सुनसान इलाके में जबरन ले जाते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान महिला की गुहार का दरिंदों पर कोई असर नहीं पड़ा। पुलिस ने इस मामले में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी राहुल ने पुलिस को बताया है कि विडियो में दिख रही यह घटना तकरीबन ढाई महीने पहले की है। हालांकि, यह विडियो कब का है इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है। विडियो में युवक महिला का रेप करने के लिए उस पर दबाव बना रहे हैं। तीनों युवक इस विडियो में महिला से जोर-जबरदस्ती करते दिख रहे हैं। पुलिस ने बताया कि इस घटना को लेकर थाना गंगाघाट में मुकदमा संख्या 382/18 धारा 147, 323, 504, 506, 354क अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार किया गया राहुल नाम का युवक सहजनी का निवासी है। 

'ढाई महीने पुराना है वारदात का विडियो'
पुलिस का कहना है, 'इस मामले में आरोपी विपिन, रितिक, आकाश, विमल, गंगाघाट थाना क्षेत्र के बाबाखेड़ा निवासी राहुल के खिलाफ पंजीकृत विवेचना शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही विडियो में दिख रही महिला की तलाश भी की जा रही है। अभियुक्त राहुल द्वारा पूछताछ में बताया गया है कि विडियो से संबंधित घटना तकरीबन ढाई महीने पहले की है। वारदात को अंजाम देने के अन्य आरोपियों की तलाश में उनके घरों और संभावित जगहों पर छापेमारी की जा रही है।' 

महिला को विडियो वायरल करने की दी धमकी 
विडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि पहले तीन बदमाशों ने एक महिला को अगवा किया। इसके बाद महिला को बदमाश जंगल में ले गए। इस दौरान पीड़ित महिला युवकों से रहम की गुहार लगा रही है। बदमाश महिला को जबरन सुनसान जगह पर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। पीड़ित महिला आरोपियों से गुहार लगा रही हैं, 'ऐसा काम न करो।' आरोपियों में से एक इस दौरान महिला को विडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की भी धमकी देता है। 

आरोपियों की हो गई पहचान, लिया जाएगा सख्त ऐक्शन
इस पूरे मामले में विडियो की प्रामाणिकता पर एनबीटी ऑनलाइन से बातचीत में उन्नाव के एसपी हरीश कुमार ने बताया, 'जैसे ही हमें शुक्रवार को इस मामले की जानकारी मिली हमने सभी की पहचान कराई कि ये आरोपी कौन हैं। सभी आरोपियों का पता चल गया है। हमने सभी आरोपियों पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें से एक तो चोरी के मुकदमे में जेल भेजा जा चुका है।' इस घटना में पांच लोगों पर मुकदमा हुआ है जबकि आकाश और राहुल नाम के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

'कोतवाली सिटी और गंगाघाट के बीच का है विडियो' 
विडियो किस क्षेत्र का है इस सवाल के जवाब में एसपी ने कहा, 'यह विडियो कोतवाली सिटी और गंगाघाट के बीच का है। अब तो यह है कि महिला का पता चले और बाकी आरोपी पकड़े जाएं तब पता चलेगा कि यह विडियो कितने दिन पुराना है। इसमें हमने आकाश नाम के एक आरोपी को चोरी के आरोप में 2-3 जुलाई को जेल भेजा था। आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत हम उनके खिलाफ ऐक्शन लेंगे।' 

'आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम'
एडीजी लॉ ऐंड ऑर्डर आनंद कुमार ने कहा, 'विडियो में यह दिखाया गया कि तीन-चार लोग एक महिला के साथ बद्सलूकी कर रहे हैं। हमने छानबीन की तो पता चला कि यह विडियो थाना गंगाघाट क्षेत्र का है। महिला जिनके घर इनमें से दो लोगों ने चोरी की थी उनकी पहचान भी हो गई है। महिला ने जब पहचान की कि फलां-फलां लोग दिख रहे हैं तो उनकी भी पहचान हो गई। इस मामले में तीन जुलाई से एक व्यक्ति जेल में है। एक और आरोपी पकड़ा जा चुका है। पीड़ित महिला अभी तक नहीं मिल सकी है। पांच-छह टीमें आरोपियों की तलाश में लगी हैं। इस घटना में जो और लोग शामिल हैं उन्हें भी गिरफ्तार कर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। महिला को हम खोजकर 164 के तहत बयान दर्ज करके यह आश्वस्त करेंगे कि पीड़ित को न्याय मिले।'