एमपी में चुनाव प्रचार थमा, सीएम शिवराज रहे 'टॉप स्टार प्रचारक'

भोपाल
मध्य के महासमर में प्रचार का शोर थम गया है. करीब महीने भर तक चले प्रचार के घमासान में यूं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह समेत बीजेपी के कई दिग्गजों ने दम ठोका लेकिन प्रचार के मामले में सबसे बड़े स्टार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रहे. प्रत्याशियों की ओर से स्टार प्रचारकों में सबसे ज्यादा डिमांड मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की रही. शिवराज भी प्रचार के दंगल में पीछे नहीं हटे और रिकॉर्ड रैलियां कीं.
बीजेपी की तरफ से यूं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह समेत कई दिग्गजों ने प्रचार का दम भरा लेकिन सबसे बड़े स्टार सीएम शिवराज सिंह चौहान साबित हुए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रचार के दौरान तमाम दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा रैलियां कीं. सीएम शिवराज ने एक दिन में दो दर्जन से ज्यादा सभाओं का भी रिकॉर्ड किया.
सीएम शिवराज ने 31 अक्टूबर से 26 नवंबर के बीच तूफानी प्रचार किया इस दौरान सीएम शिवराज सिंह 160 विधानसाओं में पहुंचे 160 विधानसभा क्षेत्रों में शिवराज की करीब 142 सभाएं हुईं
इस दौरान शिवराज सिंह ने ज्यादातर जगहों पर सभाओं को संबोधित किया
भोपाल उत्तर और देवास में सीएम के रोड शो भी हुए
इससे पहले जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान सीएम ने 187 विधानसभा पहुंचे थे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी प्रचार के रण में कूदे रहे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 से 25 नवंबर के बीच 5 दिन प्रदेश के दौरे पर रहे
प्रधानमंत्री ने 5 दिन में 10 सभाओं को संबोधित किया
इस दौरान पीएम सिंधिया के गढ़ ग्वालियर और कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा भी गए
वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 15 नवंबर से 26 नवंबर के बीच एमपी के दौरे पर रहे
इस दौरान अमित शाह ने 30 विधानसभा क्षेत्रों में रैलियां और रोड शो किए
इन सबके अलावा राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, योगी आदित्यनाथ, हेमामालिनी, समेत कई और दिग्गजों ने भी एमपी के रण में दम ठोका लेकिन शिवराज के सामने इनका जलवा फीका ही रहा. क्या वाकई में शिवराज का जादू बीजेपी के लिए काम आएगा, यह 11 दिसंबर की तारिख बताएगी.