एमपी-राजस्थान बॉर्डर पर वाहन चालक से 8 लाख बरामद

एमपी-राजस्थान बॉर्डर पर वाहन चालक से 8 लाख बरामद

नीमच
मध्यप्रदेश में लगातार पुलिस चेकिंग में वाहनों से कैश बरामद हो रहा है। चुनाव से पहले पुलिस सख्ती से प्रदेश में चेकिंग अभियान चला रही है। नीमच जिले में बुधवार को पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक वाहन चालक से करीब 8 लाख 60 हजार रुपए बरामद किए हैं। पुलिस वाहन चालक से पूछताछ कर रही है। 

जानकारे के अनुसार आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक  तुषारकान्त विद्यार्थी के मार्गदर्शन में चलाई जा रही सघन बॉर्डर चैकिंग के दौरान बुधवार को दोपहर 2 बजे जावद एस डी ओ पी टी सी पँवार  के नेतृत्व में  एंव रतनगढ़ थाना प्रभारी पी एस डामोर टीम के जाट चौकी प्रभारी शिवराजसिंह खींची सहित एफ एस टी टीम ने गोल डूंगरी मध्यप्रदेश राजस्थान बॉर्डर चेकिंग के दौरान राजस्थान बेगू की तरफ से जाट आ रहे टू व्हीलर के चालक प्रकाश पिता पप्पू निवासी गुजरो का मोरवन थाना जावदा को रोका व बेग की तलाशी लेने पर 8लाख 60 हजार रुपये मिले जिन्हें जप्त कर मामला जाँच में लिया। 

गौरतलब है कि प्रदेश में आचार संहिता 6 अक्टूबर से लागू है। चुनाव आयोग ने निर्देश दिए हैं कि आचार संहिता के दौरान 50 हजार के ज्यादा कैश साथ लेकर नहीं चल सकते हैं। अगर इससे ज्यादा रकम बरामद की जाती है और संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है को कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। प्रदेश में 28 नवंबर को चुनाव होना है। उससे पहले प्रदेश में किसी भी तरह मतदान प्रभावित न हों और राजनीतिक दलों द्वारा वोटरों को लुभाने के लिए किसी भी तरह की कोई लुभाने की शिकायत न मिले इसलिए यह व्यवस्था लागू की जाती है।