एयरपोर्ट के बाहर गाड़ी में बैठी रहीं विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी
पटना
मोकामा विधायक अनंत सिंह को पटना एयरपोर्ट से पुलिस पीछे के रास्ते बाहर लाई। यहां स्टेट हैंगर के पास स्कॉर्पियो खड़ी थी। उसे से सीधे बाढ़ ले जाए गए। विधायक के साथ एडिशनल एसपी ऑपरेशन अनिल सिंह, डीएसपी पुलिस लाइन आशीष सिंह आदि मौजूद थे। एयरपोर्ट पर पहले से ही समर्थकों और मीडियाकर्मियों का जमावड़ा लगा था। यहीं एक गाड़ी खड़ी थी। उसमें अनंत की पत्नी नीलम देवी बैठी रहीं। एयरपोर्ट पहुंची नीलम देवी ने आरोप लगाया था कि अनंत सिंह की तबीयत खराब है, बावजूद पुलिस उनके साथ ठीक तरीके से पेश नहीं आ रही। उधर, जिस फ्लाइट से अनंत सिंह को एसआईटी पटना ला रही थी, उसमें सबसे अंतिम में उन्हें चढ़ाया गया। सबसे पीछे वाली सीट पर बैठे। विमान में किसी को भी विधायक की तस्वीर खींचने की इजाजत नहीं थी।
रिमांड के लिए आज अर्जी देगी पुलिस
पटना। एसआईटी सोमवार को अनंत सिंह को रिमांड पर लेने की अर्जी देगी। ग्रामीण एसपी कांतेश मिश्र ने बताया कि रिमांड मिलने के बाद विधायक से एके 47 और दो ग्रेनेड की बरामदगी को लेकर पुलिस सवाल दागेगी। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस एक हफ्ते की रिमांड देने की अर्जी कोर्ट में दे सकती है। रिमांड के दौरान सवाल पूछने के लिए विशेष टीम गठित की गई है, जिसमें ग्रामीण एसपी के अलावा दो एडिशनल एसपी रैंक के अफसर रहेंगे।
कैदी नंबर 2539 थे अनंत
सूत्रों की मानें तो बिहटा थाने में दर्ज बिल्डर अपहरण मामले में गिरफ्तार मोकामा के विधायक अनंत सिंह को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में 24 जून 2015 की देर रात बेऊर जेल के डिवीजन वार्ड लाया गया था। रात 12:20 बजे वे जेल गेट पहुंचे थे। बेऊर जेल में कैदी नंबर 2539 के रूप में उनका प्रवेश हुआ था।