एशियाई बाजारों में तेजी, डाओ 162 अंक चढ़कर बंद
नई दिल्ली
आज बाजार के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे दिखाई दे रहे हैं। एशियाई बाजारों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। एजीएक्स निफ्टी 60 अंक से ज्यादा ऊपर नजर आ रहा है। चीन के साथ ट्रेड टेंशन की घटने की खबरों से अमेरिकी बाजार चढ़े हैं। कल के कारोबार में डाओ 162 अंक चढ़कर बंद हुआ है।चीन के प्रोडक्ट पर टैरिफ ढील दिए जाने की खबरें थीं। हालांकि टैरिफ ढील की खबरों का वित्त मंत्रालय ने खंडन किया है। खबरों के खंडन के बाद यूएस मार्केट की बढ़त कम हुई। फिर भी डाओ 162 अंक चढ़कर बंद हुई। वहीं, एसएंडपी 500 और नैस्डैक भी 0.5 फीसदी से ज्यादा चढ़कर बंद होने में कामयाब रहे।