बजट से पहले बाजार में लौटी बहार, सेंसेक्स 683 अंक तक तेज, निफ्टी 10,830 पर बंद

बजट से पहले बाजार में लौटी बहार, सेंसेक्स 683 अंक तक तेज, निफ्टी 10,830 पर बंद

मुंबई 
फ्यूचर ऐंड ऑप्शन (F&O) की एक्सपायरी और अंतरिम बजट की पूर्व संध्या पर शेयर बाजार झूम उठा। सेंसेक्स में 683 अंकों तक उछाल आई, तो निफ्टी 10,838 के स्तर पर चला गया। इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 214.26 अंक (0.60%) और निफ्टी 38.75 अंक (0.36%) मजबूत होकर क्रमशः 35,805.51और 10,690.55 पर खुला। बहरहाल, सेंसेक्स 665.44 अंक (1.87%) जबकि निफ्टी 179.15 अंक (1.68%) की बंपर बढ़त के साथ क्रमशः 36,256.69 और 10,830.95 अक पर बंद हुआ।  


दरअसल, संसद के बजट सत्र का उद्घाटन करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को किसानों, गरीबों और मध्यवर्ग के लिए सरकार की विशेष पहलों का ज्यादा जिक्र किया। ऐनालिस्ट्स इसे शुक्रवार को पेश होने वाले अंतरिम बजट की रूपरेखा के संकेत के तौर पर ले रहे हैं। आइए जानते हैं, इसके अलावा और किन कारणों से आई शेयर बाजार में इतनी बड़ी उछाल... 

1. बजट से उम्मीदें 
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने बजट अभिभाषण के बड़े हिस्से में किसानों, गरीबों और मध्यवर्गीय आबादी के लिए मोदी सरकार के विशेष कार्यक्रमों का विस्तार से बखान किया। ऐनालिस्ट्स इसे अंतरिम बजट बजट की रूपरेखा के तौर पर देख रहे हैं। बजट में मध्यवर्ग और ग्रामीण इलाकों के लिए विशेष घोषणाओं की उम्मीद की जा रही है जिससे देश में मांग और घरेलू बचत को बल मिल सकता है। अशिका स्टॉक ब्रोकिंग के एवीपी संजीव जैन ने कहा, 'यह बजट से पहले का उत्साह है। मार्केट कल के बजट में कुछ अच्छा होने का अनुमान जता रहा है। इसके अलावा, F&O एक्सपायरी से पहले कुछ शॉर्ट-कवरिंग भी हुई है।' उन्होंने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अनुकूल बयानों ने भी मार्केट सेंटिमेंट को बढ़ावा दिया। 

2. वैश्विक बाजारों में उछाल 
अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया तो वॉल स्ट्रीट में उछाल आ गई। इसका असर एशियाई शेयर बाजारों पर भी देखने को मिला। गुरुवार को ज्यादातर शेयर बाजारों में कारोबार की शुरुआत हरे निशान में हुई। हैंग सैंग और निक्केई में 1 प्रतिशत तक की मजबूती देखी गई। वहीं, यूएस मार्केट, डो जोन्स इंडस्ट्रियल ऐवरिज में 1.77 प्रतिशत की तेजी देखी गई जबकि S&P500 इंडेक्स 1.5 प्रतिशत बढ़ गया। 

3. डॉलर के मुकाबले रुपये की मजबूती 
डॉलर के मुकाबले रुपये की मजबूती से भी मार्केट सेंटिमेंट को बल मिला। गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे की मजबूी के साथ 70.86 पर खुला। 

4. बड़े शेयरों ने मचाया धमाल 
रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक जैसे बड़े शेयरों में जमकर खरीदारी हुई। इससे सेंसेक्स को दोपहर बाद के कारोबार में 320 अंकों की उछाल मिली। कारोबार बंद होने तक ऐक्सिस बैंक के शेयर सेंसेक्स पर 4.64 प्रतिश, टाटा मोटर्स के 3.99 प्रतिशत, टाटा मोटर्स डीवीआर 3.65 प्रतिशत, इन्फोसिस 3.41 प्रतिशत और रिलायंस 2.70 प्रतिशत तक चढ़ गए। 

5. वित्तीय घाटे का लक्ष्य हासिल होने की संभावना 
बुधवार को एसबीआई रिसर्च के जारी अनुमानों ने भी शेयरों का कारोबार करने वालों का उत्साह बढ़ाया। एसबीआई रिसर्च के अर्थशास्त्रियों ने कहा कि सरकार इस वित्त वर्ष के लिए जीडीपी के 3.3 प्रतिशत तक वित्तीय घाटे को सीमित रखने का लक्ष्य हासिल कर सकती है। उन्होंने कहा कि अगले वित्त वर्ष 2019-20 के लिए सरकार जीडीपी के 3.2 प्रतिशत यानी 6.72 लाख करोड़ रुपये के वित्तीय घाटे का लक्ष्य रख सकती है। इन अनुमानों में अगले 11.7 प्रतिशत के नॉमिनल जीडीपी ग्रोथ की बात कही गई।