कपिल शर्मा की शादी की डेट हुई फाइनल, फैन्स के साथ शेयर किया वेडिंग कार्ड

कपिल शर्मा की शादी की डेट हुई फाइनल, फैन्स के साथ शेयर किया वेडिंग कार्ड

कमीडियन और ऐक्टर कपिल शर्मा जल्द ही अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। कई तरह की रिपोर्ट्स सामने आने के बाद आखिरकार कपिल ने खुद ही अपने फैन्स के साथ शादी की तारीख शेयर कर दी है। उन्होंने अपना वेडिंग कार्ड सोशल मीडिया पर सबके साथ साझा किया।

कपिल शर्मा का शेयर किया गया वेडिंग कार्ड इंग्लिश भाषा में है। इसमें लिखा गया है, 'दिल में खुशी और पैरंट्स के आशीर्वाद के साथ मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि 12 दिसंबर 2018 को मैं और गिन्नी प्यार व सम्मान की एक नई जर्नी की शुरुआत करने जा रहे हैं। हम उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहेंगे जो हमारे इस शानदार सफर के साथी रहे। हम अपने सभी चाहने वालों से आशीर्वाद और शुभकामनाओं की अपेक्षा करते हैं।'


गिन्नी के होमटाउन में होगी शादी
जानकारी के अनुसार, शादी के साथ कपिल अपने नए जीवन की शुरुआत गिन्नी के होमटाउन से शुरू करेंगे। दोनों की शादी गिन्नी के होमटाउन में ट्रडिशनल हिंदू रिवाज से शादी करेगा। जलंधर के नजदीक स्थित फगवाड़ा में विवाह कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें उनके परिवार व दोस्त शरीक होंगे। इसके बाद कपिल शर्मा के होमटाउन अमृतसर में रिसेप्शन रखा जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक, सेलिब्रेशन की शुरुआत कपिल की बहन के घर 10 दिसंबर को माता के जगराते के साथ होगा। 12 दिसंबर को दोनों का विवाह होगा। इसके बाद 14 दिंसबर को अमृतसर में रिसेप्शन पार्टी होगी। बताया जा रहा है कि इसके बाद कपिल और गिन्नी इंडस्ट्री के अपने दोस्तों के लिए खास पार्टी का आयोजन करेंगे। इसके बाद मुंबई में एक शानदार रिसेप्शन भी रखा जाएगा।