‘तू चीज बड़ी है मस्त मस्त’ गाने पर सान्या ने किया था डांस

‘तू चीज बड़ी है मस्त मस्त’ गाने पर सान्या ने किया था डांस

मुंबई
हालिया फिल्म ‘बधाई हो’ से अपनी पुरानी छवि से बाहर आईं ‘दंगल’ फेम सान्या मल्होत्रा का कहना है कि कुछ और फिल्में करने के बाद वे टैप डांस करने के लिए छुट्टी लेना चाहेंगी।

एक बयान के अनुसार, बचपन से डांस के प्रति उत्साही साहसी अभिनेत्री सान्या ने यह बात ‘मिडनाइट मिसएडवेंचर्स विद मल्लिका दुआ’ के सेट पर मल्लिका दुआ को दिए साक्षात्कार में कही।

सान्या ने कहा कि वे डांस खुद ही सीखती हैं और बचपन से ही सक्रिय रूप से डांस करती रही हैं।

सान्या ने कहा, ‘‘मैंने तीन या चार साल की आयु में ही डांसिंग शुरू कर दी थी और मैंने ‘तू चीज बड़ी है मस्त मस्त’ गाने पर डांस किया था। डांस से वास्तव में मुझे खुशी मिलती है और मेरी पांचवीं और छठी फिल्म के बाद मैं टैप डांस शैली सीखने के लिए अवकाश लेना चाहूंगी।’’

खाने के प्रति अपने प्यार को बताते हुए सान्या ने कहा, ‘‘मुझे खाना बनाना विशेषकर पसंद है। ‘पटाखा’ फिल्म के लिए मुझे 12 किलोग्राम वजन बढ़ाना था और फिल्म में यही सबसे अच्छी बात थी। मैं केले, आइसक्रीम शेक, पैन केक्स, फ्राइज और मेरे पसंदीदा दाल चावल खाती थी। वह बहुत मजेदार समय था।’’

यह शो टीएलसी पर पांच नवंबर को प्रसारित होगा।