कमलनाथ के निर्देश पर पुलिसकर्मियों को आज से साप्ताहिक अवकाश शुरु
भोपाल
प्रदेश के विभिन्न थानों और जिले में तैनात विसबल कंपनियों में तैनात पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश मिलेगा। पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिये हैं।
कांग्रेस सरकार ने पुलिस के लिये दिया वचन निभाया है। डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला ने नये साल से पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने की जानकारी दी है। यह अवकाश प्रारंभिक तौर पर थाना प्रभारी और अधीनस्थ कर्मचारियों को दिया जायेगा। थाने में पदस्थ कर्मियों को रात्रि ड्यूटी करने के बाद पूरे 24 घंटे का अवकाश सप्ताह में एकबार दिया जायेगा।
एक और वचन पूरा
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) January 1, 2019
-------------------------
नये साल में पुलिस कर्मियों को मिली सौगात। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के निर्देश पर अब 1 जनवरी 2019 से मैदानी स्तर के पुलिस कर्मियों को मिलेगा साप्ताहिक अवकाश। डीजीपी श्री ऋषि कुमार शुक्ला ने जारी किए निर्देश।@JansamparkMP pic.twitter.com/0L2oIHXrPP
पुलिस अधीक्षक अपने जिले में थाना और चौकियों में पदस्थ कर्मियों का इस प्रकार से रोस्टर तैयार करेंगे जिससे प्रत्येक पुलिसकर्मी को यह पता रहे कि उसे कौन से दिन का साप्ताहिक अवकाश रहेगा। विसबल की जिलों में पदस्थ कंपनियों के कर्मचारियों के लिये आदेश हुये हैं कि साप्ताहिक अवकाश आरक्षक से निरीक्षक विसबल (कंपनी कमांडर) स्तर के अधिकारियों को दिया जायेगा।