करीला मेला में मतदाता जागरूकता से लोगों को किया जागरूक

अशोकनगर
रंगपंचमी पर करीला धाम में माता जानकी मंदिर पर आयोजित वार्षिक मेले में आने वाले लोगों को मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। कलेक्टर डॉ. मंजू शर्मा ने बताया कि मेले में आने वाले लाखों श्रृद्धालुओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता के अंतर्गत 50 फिट ऊंचा एयर बैलून ‘’वोट मेरा अधिकार’’ के माध्यम से जन जागरूकता का संदेश दिया गया।
साथ ही 35 फिट की उंचाई पर बडा झण्डा ‘’देश का महा त्यौहार मतदान में अपने अपने मताधिकार का उपयोग’’ करने संबंधी लगाया गया। इसी प्रकार मेला परिसर में 01 किलोमीटर लम्बा फ्रलेक्स लगाकर मतदाताओं को जागरूक करने संबंधी नारे, श्लोगन के माध्यम से मतदान महादान का प्रचार प्रसार कराया गया। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए किए गए प्रयासों से लाखों लोगों तक स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाता जागरूकता का संदेश पहुंचाकर मतदान के प्रति प्रेरित किया गया। मेला परिसर में 06 एलईडी के द्वारा मतदाता जागरूकता के बारे में जानकारी दी गई।