कहीं आप भी तो नहीं कर रहीं हाई हील्स से जुड़ी ये गलतियां?
हाई हील्स पहनना फैशन स्टेटमेंट माना जाता है। मार्केट में अलग-अलग स्टाइल के साथ अलग-अलग हाइट की भी हील्स मौजूद हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद के मुताबिक खरीद सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि अगर आपके पास ज्यादा बजट नहीं है तो आजकल तो मार्केट में सस्ती लेकिन स्टाइलिश हील्स भी मिलती हैं। हालांकि, अक्सर लड़कियां हील्स को लेकर कुछ ऐसी गलतियां कर देती हैं जो उनके लिए परेशानी बन जाता है।
सही स्टाइल चुनना
हर ड्रेस के साथ हर तरह की हाई हील नहीं चल सकती। किसी पर पेंसिल हील अच्छी लगती है तो किसी पर वैजेज। ऐसे में अगर आपको हील से जुड़ा आइडिया नहीं है तो बेहतर होगा कि अपने साथ किसी जानकार को ले जाएं जो आपको ड्रेस के साथ सही हील पसंद करवाने में मदद कर सके।
प्रेक्टिस न करना
किसी फंक्शन के लिए लड़कियां हील खरीद तो लेती हैं लेकिन उसमें प्रेक्टिस नहीं करतीं। जी हां, हील को पहनकर घर में चलें तभी जाकर आपको उसके कंफर्ट का अंदाजा हो सकेगा। अक्सर देखने में आता है कि फंक्शन के दिन ही लड़कियां हील पहनती है और बाद में उन्हें एहसास होता है कि वे तो लंबे समय तक पहनी ही नहीं जा सकतीं या फिर उसका कोई हिस्सा उन्हें परेशान कर रहा है। इसलिए बेहतर है कि हील पहन प्रेक्टिस जरूर करें।
सही साइज चुनना
अक्सर लड़कियां ऐसी हील चुनती हैं जो उन्हें बिल्कुल फिट हो। हालांकि, सही तरीका यह है कि आप हील थोड़ी ढीली चुनें, ऐसा इसलिए क्योंकि लंबे समय तक उन्हें पहने रहने पर आपके पैर सूज जाते हैं, इस स्थिति में हील आपके लिए दर्द का कारण बन जाएगी।
हील से ब्रेक
फंक्शन में हैं और हील पहनी हैं, इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं कि आप इस हाई हील्स से ब्रेक नहीं ले सकतीं। थोड़ी देर बैठें और अपनी हील्स उतार दें इससे ब्लड फ्लो के साथ ही पैरों काफी रिलीफ मिलेगा। लंबे समय तक हील पहनना काफी दर्दभरा अनुभव हो सकता है, इसलिए ब्रेक जरूर लें।