अब चुपके से नहीं देख पाएंगे स्टेटस? वॉट्सऐप लाया नया अपडेट

अब चुपके से नहीं देख पाएंगे स्टेटस? वॉट्सऐप लाया नया अपडेट

दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स के लिए लगातार नए फीचर्स लाता रहता है। कंपनी कुछ नए फीचर्स को फिलहाल टेस्ट कर रही है जो ऐंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वॉट्सऐप अब Read Receipts से जुड़ा नया अपडेट ले आई है। इस फीचर के आ जाने से अब यूजर्स चुपके से अपने कॉन्टेक्ट का वॉट्सऐप स्टेटस नहीं देख पाएंगे।

अभी ऐसे देख पाते थे वॉट्सऐप स्टेटस
अभी तक यूजर्स एक ट्रिक के जरिए चुपके से अपने कॉन्टैक्ट का स्टेटस देख पाते थे। इसके लिए यूजर को Read Receipts फीचर को ऑफ करने के बाद स्टेटस देखना होता था। आपने स्टेटस देख लिया है इसकी खबर स्टेटस लगाने वाले को नहीं लगती थी।

अब हो गया यह बदलाव
वॉट्सऐप से जुड़ी जानकारी रखने वाले वेबसाइट WABetaInfo ने ट्वीट कर बताया, अब रीड रिसीट ऑफ करने के बाद वॉट्सऐप स्टेटस तो देखा जा सकता है, लेकिन इसे ऑन करते ही स्टेटस लगाने वाले यूजर को स्टेटस देखे जाने की जानकारी मिल जाएगी। हालांकि अगर आप स्टेटस के खत्म होने (24 घंटे) तक Read Receipts ऑफ ही रखते हैं तो सेंडर को पता नहीं चलेगा।