कांग्रेस ने ये वादा पूरा कर मांगा पूर्व मंत्री व विधायक अजय चन्द्राकर का इस्तीफा

कांग्रेस ने ये वादा पूरा कर मांगा पूर्व मंत्री व विधायक अजय चन्द्राकर का इस्तीफा

रायपुर 
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने किसानों का कर्ज माफ करने का वादा पूरा कर दिया है. गुरुवार को उन किसानों के खाते में सरकार ने पैसा जमा करवा दिया, जिन्होंने नई सरकार बनने से पहले अपना कर्ज चुका दिया था. इस वादे को कांग्रेस ने अपने जन घोषणा पत्र में तय समय में ही पूरा कर लिया है. इस वादे को पूरा करने के साथ ही कांग्रेस ने रमन सरकार में मंत्री रहे कुरुद विधायक अजय चन्द्राकर से इस्तीफा भी मांग लिया है.

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने अपने विजय जुलूस में कांग्रेस पर किसानों से ठगी करने का आरोप लगया था. अजय चन्द्राकर ने विजय जुलूस के बाद सभा को संबोधित करते हुए कहा ​था- 'कांग्रेस ने किसानों के साथ छलावा किया है. नई सरकार गठन के बाद यदि दस दिन के भीतर किसानों के खाते में पैसा आ जाएगा तो मैं अपनी विधायकी से इस्तीफा दे दूंगा. इस्तीफा खुद राहुल गांधी को सौंप कर आउंगा.'

कांग्रेस ने सरकार गठन के दस दिन के भीतर किसानों के खाते में कर्ज का वो पैसा लौटा दिया है, जिसे सोसायटियों में धान बिक्री के बाद काट लिया गया था. प्रदेश में अलग अलग जिलों के 3 लाख से अधिक किसानों के खाते में रकम आ गई है. इसके बाद कांग्रेस के प्रवक्ता आरपी सिंह ने कुरुद विधायक अजय चन्द्राकर से इस्तीफे की मांग की है.