जनसंपर्क पर निकले भूपेश किसानों के साथ खेत में मिसाई करते आए नजर
रायपुर।
पाटन विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल इन दिनों अपने विधानसभा क्षेत्र में जमकर प्रचार कर रहे हैं। मंगलवार को भूपेश परेवाहीह, महकाकला और परेवाखुर्द गांव में जनसंपर्क के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने खेत में किसानों को धान की मिसाई करते हुए देखा। वे खलिहान में पहुंचे और किसानों के साथ मिसाई के काम में जुट गए।
कलारी हाथ में थामे हुए भूपेश ने काफी देर तक धान की मिसाई की और साथ ही किसानों से भी इस दौरान प्रदेश की राजनीति को लेकर चर्चा करते रहे। इस दौरान भूपेश ने कहा कि मैं किसान का बेटा हूं और खेत में हो रहे काम को देखकर खुद को रोक नहीं पाया। उन्होंने किसानों को नई फसल की बधाई दी और कांग्रेस को वोट देकर उन्हें जिताने की अपील की।
पाटन विधानसभा में दूसरे चरण के तहत 20 नवंबर को मतदान होगा। वर्तमान में भूपेश यहां से विधायक हैं। उन्होंने पिछले चुनाव में भाजपा के विजय बघेल को हराया था। इस बार भाजपा ने भूपेश के खिलाफ मैदान में प्रत्याशी के रूप में मोती लाल साहू को उतारा है।