छत्तीसगढ़ में दो डिग्री गिरा पारा, बढ़ने लगी ठंड

छत्तीसगढ़ में दो डिग्री गिरा पारा, बढ़ने लगी ठंड

रायपुर 
छत्तीसगढ़ में ठंड बढ़ने लगी है. राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के सभी संभागों में ठंड का असर देखा जा रहा है. वहीं तापमान में भी दो डिग्री की गिरवाट दर्ज की गयी है. जिसके बाद अब रात में अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. खासकर प्रदेश के उत्तर और दक्षिणी इलाके में पारा तेजी से नीचे गिर रहा है.

सोमवार को रायपुर में दिन का अधिकतम तामान 29.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. जबकि रात में पारा 15 डिग्री पर आकर ठहर गया. बस्तर और दुर्ग संभाग में भी रात का पारा 9 और 10 डिग्री रहा. वहीं सरगुजा में भी रात का तापमान 10.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग की माने तो उत्तर से आने वाली सर्द हवाओं से आने वाले दिनों में पारा और भी नीचे गिर सकता है.

मौसम विभाग के निदेशक प्रकाश खरे ने बताया कि आगामी कुछ दिनों में पारा और गिर सकता है. रायपुर में अधिकतम 29.9 न्यूनतम 15.0 डिग्री, अंबिकापुर में अधिकतम 24.0 और न्यूनतम 10.4 डिग्री, बिलासपुर में अधिकतम 28.6 और न्यूनतम 12.5 डिग्री, पेंड्रा रोड में अधिकतम 27.9 डिग्री और न्यूनतम 10.5 डिग्री और जगदलपुर में पारा अधिकतम 29.0 और न्यूनतम 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.