काबुल में वित्त व न्याय मंत्रालय के पास आत्मघाती हमला, 10 की मौत
काबुल
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में वित्त व न्याय मंत्रालय और राष्ट्रपति महल के नजदीक बड़ा धमाका होने का समाचार है। जानकारी के अनुसार विस्फोट में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हमले की जिम्मेदारी अभी किसी आतंकी दल ने नही ली है। विस्फोट स्थानीय समय 1.30 बजे के ठीक बाद हुआ था।
इंटीरियर प्रवक्ता के एक मंत्रालय के मुताबिक, एक आत्मघाती हमलावर ने पुलिस द्वारा देखे जाने के बाद खुद को उड़ा लिया। उन्होंने कहा कि विस्फोट में पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 10 लोग मारे गए और कई घायल हो गए।
गजनी और उरुजगन प्रांतों में चल रहे तालिबान खतरों के विरोध में सोमवार को राष्ट्रपति महल में मार्च के बाद क्षेत्र में सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को इकट्ठा किया गया था। विस्फोट के बारे में कोई आधिकारिक टिप्पणी प्राप्त नहीं हुई है ।PunjabKesari