‘कुबूल है’ और ‘इश्कबाज’ धारावाहिक में दिखीं अभिनेत्री आम्रपाली गुप्ता
मुंबई
टेलीविजन शोज ‘कुबूल है’ और ‘इश्कबाज’ में नकारात्मक भूमिका के लिए लोकप्रिय हुईं अभिनेत्री आम्रपाली गुप्ता धारावाहिक ‘विष या अमृत : सितारा’ में भी नकारात्मक भूमिका में नजर आएंगी।
आम्रपाली ने कहा, ‘‘मैं शो में एक ‘विषकन्या’ का किरदार निभाने को लेकर उत्साहित हूं। मुझे सकारात्मक भूमिका की तलाश थी, लेकिन मुझे अक्सर ऐसी भूमिकाएं दी जाती हैं जो नकारात्मक या ग्रे शेड लिए होती हैं। आखिरकार मुझे एक ऐसा किरदार मिला, जो चुनौतीपूर्ण और मजबूत है इसलिए मैंने इसे अपनाया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपने पिछले शो ‘तुझसे है राब्ता’ में एक सकारात्मक किरदार निभाने की कोशिश की और लोगों ने मुझे अच्छी प्रतिक्रिया दी, लेकिन फिर भी कुछ लोगों को लगता है कि मैं ‘कुबूल है’ की वैम्प हूं। वैसे ये ठीक है कि लोग मुझे याद तो करते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘और हां, एक पारिवारिक नाटक और एक सुपरनेचुरल शो में नकारात्मक भूमिका निभाने के बीच एक बड़ा अंतर है। एक कलाकार होने के नाते, मुझे इस तरह के जोखिम उठाने होंगे। अगर लोग मेरे द्वारा निभाए नकारात्मक किरदार से नफरत करेंगे तो मुझे मजा आएगा।’’