जो जोनस ने कहा, प्रियंका से निक की पहली मुलाकात के बाद...
न्यूयॉर्त
अमेरिकी गायक निक के बड़े भाई जो जोनस का कहना है कि निक और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी स्वर्ग में बनी है। वेबसाइट ‘पीपल डॉट कॉम’ के मुताबिक, डीएनसीई फ्रंटमैन ने इस सप्ताह न्यूयॉर्क में जे.सी. पेनी समारोह में यह बात कही, जहां उन्होंने ‘क्वांटिको’ की अभिनेत्री के साथ अपने भाई के रिश्ते के बारे में बातचीत की।
जो (29) ने कहा, ‘‘प्रियंका से निक की पहली मुलाकात के बाद निक का चेहरा देखकर, जिस तरह से वह उनके बारे में बात करता था और उसके बाद उनसे मिलने का मौका मिलने पर और यह जानने के बाद कि वह कितनी अद्भुत हैं, मुझे तुरंत लगने लगा था कि इनकी जोड़ी स्वर्ग में बनी है।’’
उन्होंने प्रियंका और निक की शादी के कुछ दिन बाद यह टिप्पणी की। भारत के जोधपुर में हुई शादी में शामिल जो अपने मंगेतर सोफी टर्नर (22) के साथ आगे की सीट पर बैठे थे।